पुलिस में सुनवाई न होने पर युवक 200 फिट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 15, 2025
20

By :  Rizwan Ansari 

गाजीपुर :  आज एक युवक 200 फिट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया।पुलिस में सुनवाई न होने पर नाराज युवक टावर पर चढ़ गया और कार्यवाही की मांग करने लगा।मामला जमानिया थाना क्षेत्र के ढढ़नी भानमल गांव का है।मामले की सूचना पर एसडीएम और पुलिस मौके पर पहुंची।एसडीएम और पुलिस अफसरों के कार्यवाही के आश्वासन के बाद युवक टावर से नीचे उतरा।बताया जा रहा है कि तालाब से जबरन मछली निकाल लेने पर कार्यवाही न होने से युवक नाराज था।पूरे मामले के बारे में पता चला है कि क्षेत्र में स्थित एक तालाब की देखरेख दारोगा बिंद नामक युवक करता है।तालाब से किसी ने मछलियां निकाल ली थी।जिसकी शिकायत युवक ने पुलिस से की।लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की।जिससे नाराज युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया,और कार्यवाही की मांग करने लगा।सूचना पर मौके पर पहुंचे अफसरों के आश्वासन के बाद युवक टावर से नीचे उतरा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?