नोट बंदी को दो साल पूरे होने पर मुंबई आझाद मैदान में काँग्रेस का धरना प्रदर्शन

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 09, 2018
553

By: विनोद कांबले

मुंबई: नोट बंदी के दूसरे साल बीत जाने के विरोध में  कांग्रेस पार्टी की तरफ से मुंबई के आजाद मैदान में धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना की नेतृत्व   मुम्बई के कांग्रेस  अध्यक्ष  श्री संजय निरुपम जी  देख रेख में किया गया ।

इस धरने में 150 से 200 सौ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग किया इस धरने में श्री संजय निरुपम ने कहा की भाजपा सरकार को नोट बंदी को दो साल हो गये है जब  नोट बंद हुआ था तो  मोदी जी कहा था कि  मुझे 50 दिन का समय दो अगर  नोट बंदी फैसला गलत है तो   मुझे फाँसी पर लटका दो। लेकिन अभी 700 दिन गुजर गए है। खुद मोदी जी अंदर- अंदर स्विकार कर रहे है कि नोट बंदी का फैसला गलत था । तो क्या मोदी जी  फाँसी पर लटके गे क्या। हम इतने क्रूर नही है की उन्हों फाँसी पर नही लटकाये गे । लेकिन आने वाले आगामी चुनाव में हम पूरे देश की जनता से अपील करेंगे कि अपने वोट द्धारा मोदी को फाँसी पर लटकाईये और नोट बंदी के पापों का बदला लिजिये ।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?