जौनपुर:साइबर क्राइम थाना जनपद जौनपुर द्वारा साइबर फ्राड के पीडित 38 व्यक्तियों के खातो में कुल 2006490 ( बीस लाख छः हजार चार सौ नब्बे रुपये ) वापस कराते हुए 101 गुमशुदा मोबाइल (कीमत करीब पच्चीस लाख रूपये) को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द-

By: Mohd Haroon
Jun 09, 2025
23

जनपद जौनपुर में नागरिकों के गुमशुदा/खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर क्राइम थाना जौनपुर को निर्देशित किया गया था। गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है, गुमशुदा मोबाइलों के प्रार्थना पत्रों/सीईआईआर पोर्टल के आधार पर साइबर क्राइम थाना जनपद जौनपुर पुलिस टीम द्वारा अप्रैल व मई माह में भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र से पीड़ितों के गुम हुए 101 मोबाइलो को दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखण्ड, बिहार,राजस्थान, आन्ध्र-प्रदेश राज्यो व जनपद जौनपुर सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बरामद किया गया। बरामद मोबाईलों में मुख्यतः आईफोन, वन प्लस, सैमसंग, वीवो, रेडमी, ओप्पो व रियलमी कम्पनी की मोबाइल है, जिनका बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपये है। बरामद मोबाइल को श्री आयुष श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा श्री देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर/क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम की उपस्थिति में मोबाइल स्वामियों को वितरित किया गया। अपना खोया मोबाइल पाकर सभी मोबाइल धारक काफी सन्तुष्ठ व खुश दिखे।  साइबर क्राइम थाना द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायतो के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अप्रैल व मई माह में अब तक साइबर फ्राड के पीडित 38 व्यक्तियों के खातो में कुल 2006490 ( बीस लाख छः हजार चार सौ नब्बे रुपये)  वापस कराये गये ।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?