जौनपुर:शहाना इंटरनेशनल स्कूल में वृक्षारोपण कर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, एक पेड़ मां के नाम

By: Mohd Haroon
Jun 05, 2025
48

जौनपुर:प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहाना इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन, डायरेक्टर, प्रधानाचार्या, शिक्षक गण एवं अन्य कर्मचारीगण द्वारा  विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया, चेयरमैन जी. एस कुरैशी ने सभी से बढ़ते हुए प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की तथा पर्यावरण को शुद्ध एवं स्वास्थ्य वर्धक बनाने हेतु जागरूक किया। वहीं संस्थान के डायरेक्टर शम्स आलम ने बताया विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1973 में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए की गई थी। इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जैसे वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए गोष्ठी। हर साल एक अलग विषय चुना जाता है, जो पर्यावरण के सामने आने वाली किसी खास चुनौती पर फोकस करता है। यह दिवस हमें याद दिलाता है कि पृथ्वी हमारा एकमात्र आवास है और इसका संरक्षण करना हमारा सामूहिक दायित्व है।वृक्षारोपण के लिए लोगो से अपील करते हुए लोगो से बताया की वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है क्योंकि पेड़ पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और वायु की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं । यदि अधिक पेड़ लगाए जाएं, तो दुनिया का पर्यावरण रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बन जाएगा। वृक्षारोपण से प्रदूषण भी कम होता है, जिससे आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुरक्षित हो जाता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ,अध्यापक मनोज जाने आलम, धर्मेंद्र,अजय ,विवेक, शहनवाज़, शमीम,जेबा, शाजिया, कहकशां ,सबा,अनुप्रिया,पूर्णिमा, समरीन प्रीति, अज़रा, शहनाज, इत्यादि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?