गाजीपुर डीडीसी पर फरियादी ने थप्पड़ मारने का लगाया आरोप।

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 03, 2025
399

By - Rizwan Ansari 

चकबन्दी के मुकदमे को लेकर फरियादी पहुंचा था डीएम ऑफिस।

प्रशासनिक अफसरों ने आरोपो से किया इंकार।

गाजीपुर :  जहाँ डीडीसी पर फरियादी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है।डीएम कार्यालय पर पहुंचे फरियादी ने डीडीसी पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है।फरियादी चकबन्दी से जुड़े अपने मुकदमे की फरियाद को लेकर डीएम ऑफिस पहुंचा था।डीएम कार्यालय में नही थे।आरोप है कि इसी दौरान डीएम कार्यालय में मौजूद उप संचालक चकबन्दी आयुष चौधरी ने फरियादी पर वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए थप्पड़ जड़ दिए।फरियादी ने डीडीसी पर जिलाधिकारी कार्यालय के अंदर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है।फरियादी ने डीडीसी पर विपक्षी के साथ मिलीभगत का भी आरोप लगाया है।इस दौरान फरियादी और उसकी बहन ने डीएम ऑफिस पर जमकर हंगामा भी किया।फरियादी और उसके परिजन डीएम के चैंबर के सामने धरना देने की कोशिश की।हंगामे की सूचना पर एसडीएम सदर और पुलिस मौके पर पहुंची और फरियादी और उसके परिजनों को हटाया।इस मामले को लेकर प्रशासनिक अफसरों ने आरोपो से इंकार किया है।पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि गाजीपुर के नसिरुद्दीनपुर गांव के राम अवध का अपने विपक्षी सीताराम से चकबन्दी को लेकर मुकदमा चल रहा है।इसी मामले में रामअवध अपने बेटे ऋषिकेश और प्रियंका के साथ डीएम कार्यालय में फरियाद लेकर पहुंचे थे।डीएम अपने कार्यालय में नही थे।आरोप है कि इसी दौरान डीएम कार्यालय में मौजूद डीडीसी आयुष चौधरी ने फरियादी ऋषिकेश पर वीडियो बनाने का आरोप लगाकर थप्पड़ जड़ दिए।जिसके बाद फरियादी और उसके परिजन डीएम ऑफिस पर हंगामा मचाने लगे।फरियादी ने डीडीसी पर विपक्षी से मिलीभगत का भी आरोप लगाया है।डीडीसी पर कार्यवाही की मांग को लेकर फरियादी और उसके परिजनों ने डीएम कार्यालय पर धरना देने की कोशिश भी की।हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस ने फरयादी और उसके परिजनों को डीएम ऑफिस से हटाया।फिलहाल इस मामले को लेकर प्रशासनिक अफसरों ने सभी आरोपो से इंकार किया है।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?