जौनपुर : बेमौसमी बरसात ने खोली सड़की गुणवत्ता व भ्रष्टाचार की पोल।

By: Khabre Aaj Bhi
May 30, 2025
31

जौनपुर। जिले में गुरूवार को हुई बेमौसमी बारिश ने निर्माण खण्ड-दो लोक निर्माण विभाग जौनपुर द्वारा बनाई जा रही सिरकोनी-रसैना मार्ग सड़क की गुणवत्ता और उसमें हुए भ्रष्टाचार का पोल खोल कर रख दिया है। बता दें कि निर्माण खण्ड-दो पीडब्ल्यूडी विभाग जौनपुर के द्वारा क्षेत्र के कचगांव बाजार से होकर जाने वाले सिरकोनी-रसैना मार्ग पर लगभग एक सप्ताह के भीतर सड़क निर्माण का कार्य कराया गया था। बताया जाता है कि बीते गुरूवार को जैसे ही बरसात हुई वैसे ही पीडब्ल्यूडी के द्वारा बनाई गई उक्त सड़क राजेपुर में धंस गया। बरसात ने सड़क की गुणवत्ता एवं उसमें हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दिया। इस प्रकार से एक सप्ताह में सड़क का धंस जाना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सरकार जहां एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त की बात करती है वहीं दूसरी तरफ खुलेआम भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है। आखिर इस प्रकार के कारनामों का जिम्मेदार कौन। कचगांव राजेपुर बाजार के नागरिकों ने जिलाधिकारी जौनपुर का ध्यान उक्त प्रकरण की तरफ आकृष्ट कराते हुए सिरकोनी-रसैना सड़क मार्ग की गुणवत्ता की जाॅच कराये जाने की मांग की है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?