जौनपुर में अनियंत्रित प्राइवेट बस डिवाइडर पर चढ़ कर पलटी, यात्रियों से भरी बस में सवार तीन महिलाओं सहित पांच की मौत, करीब दर्जनभर यात्री घायल

By: Khabre Aaj Bhi
May 30, 2025
459

जौनपुर: वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर बक्शा थाना अंतर्गत शंभूगंज बाजार के समीप चकपटैला गांव स्थित अंडर पास पर शुक्रवार की सुबह पौने बजे रामनगर घनश्यामपुर से जौनपुर जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। तेजगति से जा रही बस डिवाइडर पार कर दाहिने पटरी पर पहुँच पलट गई।भीषण दुर्घटना में मौके पर ही दो महिला दो पुरुषों की मौत हो गई जबकि एक महिला जिला अस्पताल में दम तोड़ दी। दुर्घटना में करीब दर्जनभर लोग लोग घायल हो गए जिसमें एक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है।सूचना पर मातहत पुलिसकर्मियों के साथ पहुँचे थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने घायलों को अस्पताल भिजवाते हुए क्रेन के माध्यम से बस को खड़ा कर किनारे करवाते हुए आवागमन को सुचारू रूप से चालू करवाया। दुर्घटना स्थल पर सैकड़ों लोगो की भारी भीड़ जुट गई है। रामनगर घनश्यामपुर लेदुका होते हुए कुमार बस सर्विस प्रतिदिन जौनपुर बदलापुर पड़ाव के लिए सवारी बैठाकर आती-जाती है। सुबह बस चालक कलीचाबाद निवासी 50 वर्षीय समरजीत पाल कंडक्टर चवरी लेदुका बदलापुर निवासी 40 वर्षीय कालीचरन यादव के साथ 52 सीट वाली बस में करीब 40 सवारियों के साथ जौनपुर के लिए रवाना हुई। बस जैसे ही घटनास्थल के समीप पहुँची चालक बस से नियंत्रण खो बैठा जिससे बस डिवाइडर पर चढ़ते हुए दाहिने पटरी पर पहुँच सड़क के बीच पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना किसी ने थानाध्यक्ष बक्शा को दिया तो फौरन पहुँची पुलिस बस में बुरी तरह फंसे लोगों को बाहर निकाल मृतक चार लोगों को मर्चरी भेज घायल दस लोगों को इलाज हेतु नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल भिजवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि भीषण दुर्घटना में कुल तीन महिलाओं सहित बस कुल पांच लोगों की मौत हुई है जिसमें मृतकों में 60 वर्षीय नेमी देवी पत्नी परदेशी गौड़ निवासी गोपीपुर थाना जफराबाद, 26 वर्षीय संध्या शर्मा पत्नी विजय शर्मा निवासी बक्शा, बस कंडक्टर 40 वर्षीय कालीचरन यादव निवासी चवरी लेदुका थाना बदलापुर एवं सुशीला यादव पत्नी लालजी 65 वर्षीय सलेखनपट्टी बदलापुर की मौत हो गई। जबकि एक मृतक की पहचान नही हो सकी है। जबकि नौपेड़वा सीएचसी पर प्राथमिक उपचार पश्चात बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजे गए घायलों में बस चालक कलीचाबाद लाइनबाजार निवासी 50 वर्षीय समरजीत पाल, मसनपुर थाना बदलापुर निवासी 40 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी दिनेश व 18 वर्षीय बेटा अंकित, मछलीगांव बदलापुर निवासी 30 वर्षीय उत्तम निषाद व देवीप्रसाद सिंह, करनपुर लेदुका बदलापुर निवासी इंद्रपाल, बेलावा बदलापुर निवासी ज्योति सिंह को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया जिसमें पुष्पा की स्थिति गंभीर बनी हुई है जबकि मई बक्शा निवासी सुनीता पत्नी अखिलेश एवं अधिवक्ता लालता यादव तथा देवापट्टी बदलापुर निवासी रतिराम यादव को प्राथमिक उपचार के बाद पहुँचे परिजनों के साथ घर भेज दिया गया। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, उपजिलाधिकारी सदर व सीओ सदर परमानन्द कुशवाहा ने घटनास्थल व अस्पताल पहुँच इलाज रत अधीक्षक डॉ. जीके सिंह, डॉ. आलोक रघुवंशी, डॉ. मनीष सोनकर से घायलों की जानकारी ली।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?