जौनपुर:प्रदेश में अनुसूचित जाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं:- लालबिहारी यादव

By: Khabre Aaj Bhi
May 30, 2025
226

जौनपुर:माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर गत दिनों जनपद में हुई निर्मम हत्याओं के संबंध में अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में घटना की जानकारी लेने आए प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव, जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, सांसद बाबूसिंह कुशवाहा, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, पूर्व विधायक राजनरायन बिंद, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संगीता यादव, प्रदेश सचिव सिकंदर कन्नौजिया, डॉ अवधनाथ पाल, दीपचंद राम, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ज़फराबाद नंदलाल यादव, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बदलापुर रामजतन यादव ने सर्वप्रथम विधानसभा क्षेत्र ज़फराबाद के ग्राम मोहम्मदपुर कांध जाकर दलित समाज के तिहरे हत्याकांड की मृतकों की पत्नी प्रभावती देवी एवं बहु सरिता से एवं विधानसभा क्षेत्र बदलापुर के ग्राम देवपट्टी में दलित समाज की महिला की हत्या के संबंध में मृतक फूलपत्ती देवी के पति रामजतन कन्नौजिया से मिलकर घटना की जानकारी ली। पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया तथा अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा पीड़ितों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक मजबूती से लड़ने की बात कही।तत्पश्चात पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव ने कहा कि आज प्रदेश में अनुसूचित जाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समाज के लोग सुरक्षित नहीं, अपराध चरम पर हैं, अपराधी मस्त और सरकार पस्त है।सरकार अपराध पर ज़ीरो टॉलरेंस का दिखावा करती है।विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार की मांग है कि मृतकों को एक-एक करोड रुपए एवं अनुसूचित जाति का होने के नाते आर्थिक मदद दिया जाए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध किसी भी तरह की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी पीड़ित परिवार को किसी भी तरह से न्याय मिलना चाहिए और हम इस बात को सदन में उठाएंगे। इस अवसर पर जिला महासचिव आरिफ हबीब, रत्नाकर चौबे,  राजन यादव, गुलाब यादव, जिला उपाध्यक्ष गण महेंद्र यादव, डॉ सरफराज, रमापति यादव, राहुल त्रिपाठी, सुशील श्रीवास्तव,  श्यामनारायण बिंद, ऋषि यादव, राकेश अहीर, मेवा यादव, मनोज मौर्य, प्रवीण मौर्य, पवन मौर्य, अशोक निषाद, संजय गौतम, अरुण यादव, आजाद यादव , नवनीत यादव बिट्टू, मिंटू यादव, तौफीक अहमद, मुनव्वर अली, शाहिद भाई, रविन्द्र मौर्य, प्रमोद यादव, दिनेश यादव फौजी, जयहिंद यादव प्रधान, मेवा लाल यादव, नीरज प्रधान, रंगबहादुर यादव, डॉक्टर अभिषेक, संदीप कुमार, गौरव कुमार, बीकेटी यादव सहित सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?