जिलो में 50 करोड़ से अधिक की लागत की परियोजनाओ का शासन को प्रस्तुत करेंगे रिपोर्ट

By: Khabre Aaj Bhi
May 25, 2025
29

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा  प्रदेश के जनपदो मे नोडल अधिकारी के रूप मे आई ए एस अधिकारियों को नामित किया गया है । नामित अधिकारी जनपदो  मे 24 से 25 मई 2025 को प्रदेश भर के जिलो में 50 करोड़ से अधिक की लागत की परियोजनाओ एवं अन्य परियोजनाओ का भौतिक सत्यापन करते हुए अपने-अपने रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेगे।

इसी क्रम जनपद गाजीपुर के नामित नोडल अधिकारी दिव्य प्रकाश गिरी (आई ए एस) का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 25 मई 2025 को दूसरे दिन नोडल अधिकारी नंमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत एस0टी0पी0 प्लान्ट गोराबाजार, एवं देवकठिया में संचालित परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक-एक स्थान का निरीक्षण किया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। मौके पर जल निगम नगर अधि0 अभि0 पीयूष मौर्या, डी0एस0टी0ओ0 चन्द्रशेखर प्रसाद एवं सूचना अधिकारी राकेश कुमार, व कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?