अंतर्जनपदीय शातिर गौतस्कर, 25000 का ईनामिया पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

By: Khabre Aaj Bhi
May 11, 2025
150

by: रिजवान अंसारी 

गाज़ीपुर : थाना प्रभारी निरीक्षक करण्डा  पुलिस टीम व स्वॉट प्रभारी मय टीम द्वारा थाना करण्डा से संबंधित एक मुकदमे के वांछित की तलाश में आरी पहाड़पुर पुलिया की तरफ मौजूद थे, इसी क्रम में चौकी प्रभारी खिजिरपुर एवं चौकी प्रभारी बड़सरा मय टीम द्वारा ग्राम जमुआंव के पास संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों  की चेकिंग की जा रही थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया जो संदिग्ध प्रतीत हुआ जिसे चौकी प्रभारी खिदिरपुर, व पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा रुकने के बजाय असलहा लहराते हुए तेजी से आगे बढ़ गया जिसकी सूचना तत्काल जनपद नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) व प्रभारी निरीक्षक करण्ड़ा व स्वाट टीम को भी सूचित किया गया जिस पर संयुक्त टीम द्वारा उक्त बदमाश को बड़सरा बाईपास बहद ग्राम बड़सरा के पास घेर लिया गया अपने आप को दोनों तरफ से घिरा हुआ देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्यवाही की गई तो जिसमें बदमाश के पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया जिसे उपचार हेतु नजदीकी सीएचसी भेजा गया । पूछताछ  में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक उर्फ गोलू यादव बताया जो की ₹25000 का इनामिया है, जो गौतस्करी में संलिप्त है, जिसके विरुद्ध जनपद गाजीपुर एवं अन्य जनपदों में  कई अन्य आपराधिक मुकदमे पंजीकृत है। जिसके पास से एक देसी तमंचा 315 बोर एवं कारतूस और बिना नम्बर प्लेट के अपाची RTR मोटरसाइकिल बरामद हुआ। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?