अंधे भाई का कातिल निकला सगा भाई, पुलिस ने धर दबोचा

By: Khabre Aaj Bhi
May 11, 2025
297

by : रिजवान अंसारी 

रिश्तों को किया तार-तार, बेटे संग मिलकर कर दी सगे भाई की हत्या – 52 साल का वहशी अब सलाखों के पीछे

गाजीपुर :  जमीन के लालच ने इंसान को हैवान बना दिया। रिश्तों को शर्मसार कर देने वाले इस सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपी वकील यादव(52) पुत्र स्व. जगरनाथ यादव, निवासी ग्राम बुजुर्गा (कोठवा), थाना कोतवाली, को पुलिस ने बुजुर्गा तिराहा से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने बेटे संदीप यादव के साथ मिलकर अपने ही सगे भाई नगीना यादव, जो दृष्टिहीन था, जिसकी बेरहमी से हत्या सिर्फ इसलिए कर दी ताकि पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर सके। हत्या की यह वारदात रात 5/6 मई 2025 को अंजाम दी गई थी।

पूछताछ में उगला खून का सच-

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी वकील यादव ने हत्या की बात कबूलते हुए बताया कि उसका भाई नगीना नेत्रहीन था और उसके हिस्से की जमीन हड़पने की नीयत से उसने अपने बेटे के साथ साजिश रची और उसकी जान ले ली। हत्या के बाद वह लगातार फरार चल रहा था और रिश्तेदारी में भागने की फिराक में था, लेकिन कोतवाली पुलिस ने सटीक सूचना पर उसे पकड़ लिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?