गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन के द्वारा लगाया गया निशुल्क पानी स्टॉल

By: Tanveer
May 10, 2025
66

गाजीपुर : गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन की तरफ से जनपद के विशेषण गंज चौराहा ईदगाह के सामने निशुल्क पानी स्टॉल लगाया गया है जो पूरे गर्मी भर 3 महीना लगातार लगा रहेगा जिसमें यात्रियों और राहगीरों को ठंडा पानी पीने के लिए लगाया गया है इससे पहले जखनिया में सैदपुर भीतरी में और शादियाबाद में यह पानी का स्टॉल लगाया जा चुका है अब गाजीपुर सिटी में M. A. H इंटर कॉलेज के पास रेलवे स्टेशन के पास और रोडवेज के पास भी लगाने की मुहिम जारी है ताकि इस चिलचिलाती धूप में यात्रियों को ठंडा और मीठा पानी मिल सके जीएनआरएफ गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन वेलफेयर ट्रस्ट है इसमें पानी का स्टाल गर्मी में इसी तरीके से राशन की किट गरीबों में डिस्ट्रीब्यूशन होती है इसी तरीके से वृक्ष रोपण का काम इस वेलफेयर के जरिए किया जाता इसने काम में हमारा साथ देने वाले विशेषनगंज पुलिस चौकी के  पुलिस अफसर और यातायात पुलिस के भाई भी हमारे साथ मौजूद रहे जिसके साथ-साथ जीएनआरएफ गाजीपुर के जिम्मेदार आजम अत्तारी हैदर अत्तारी नदीम खान अत्तारी फैज अत्तारी फरहान अंसारी अफजल हुसैन अत्तारी और अफजल भाई मौजूद रहे


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?