जौनपुर:घर से मेला देखने गई लड़कियां हुई गायब,मचा हड़कम

By: Mohd Haroon
May 02, 2025
30

एक साथ तीन लड़कियों के गायब होने का मामला आया प्रकाश में

जौनपुर : कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार पुलिस चौकी के एक मोहल्ले से एक साथ तीन लड़कियों के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। 

तीनों में से एक की उम्र चौदह साल दूसरी की उम्र लगभग 17 वर्ष और तीसरी की उम्र 19 वर्ष बताई गई है। बुधवार शाम लगभग 5:00 बजे यह तीनों लड़कियां एक साथ अपने घर से भूदरा शाह बाबा के होने वाले उर्स के मेले में मेला देखने के लिए गई हुई थी। परिवार के लोगों ने पहले तीनों को काफी ढूंढने का प्रयास किया और उन्हें बस स्टैंड समेत रेलवे स्टेशन जैसे कि भंडारी जंक्शन सिटी स्टेशन के अलावा अपने रिश्तेदारों के यहां भी काफी तलाश किया जब वह तीनों नहीं मिली तो गुरुवार के दिन कोतवाली जाकर मामला दर्ज कराया। जैसे ही घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को हुई वैसे ही शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने मामला पंजीकृत करते हुए विवेचना चौकी प्रभारी पुरानी बाजार गोविंद कुमार मौर्य देते हुए जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई तीनों किशोरियों को तलाश करने में जुट गई है। एक साथ तीन तीन किशोरियों के लापता होने से पुरानी बाजार चौकी क्षेत्र में दहशत फ़ैल गई है। यह मामूली बात नहीं है कि दो नाबालिक समेत तीन लड़कियां अचानक से कहां गायब हो गई। तीनों के परिवार में इस समय जैसे मातम छाया हुआ है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?