जिला कलेक्ट्रेट पर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने किया प्रदर्शन,विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

By: Khabre Aaj Bhi
May 01, 2025
209

By :  Rizwan Ansari 

गाजीपुर : अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर गाजीपुर में आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया।

प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांग मानदेय में वृद्धि की है। वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर मात्र 6000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दे रहे हैं। आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष आशा पटेल का कहना है कि महंगाई के इस दौर में इतनी कम राशि में जीवन यापन करना मुश्किल है।

सेवानिवृत्ति आयु को लेकर भी कार्यकत्रियों ने आपत्ति जताई। उन्हें 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त किया जा रहा है, जबकि अन्य राज्यों में यह सीमा 65 वर्ष है। सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन, ग्रेच्युटी या बीमा का कोई लाभ नहीं मिलता।

जिला संरक्षक अमरनाथ दुबे ने तकनीकी समस्याओं को भी उठाया। पोषण ट्रैकर ऐप पर काम करने और फेस आईडी से लाभार्थियों का सत्यापन करने में कठिनाई आ रही है। मोबाइल फोन पुराने हैं और नए फीचर्स अपडेट नहीं हो पा रहे हैं। रिचार्ज की राशि कम है और कुछ जिलों में दो साल से यह राशि मिली ही नहीं है। नेटवर्क की समस्या के अलावा लाभार्थियों के दस्तावेजों में भी त्रुटियां हैं।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?