रामजीलाल सुमन पर हुए हमले को लेकर सपाइयों का प्रदर्शन,हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

By: Khabre Aaj Bhi
May 01, 2025
270

By :  Rizwan Ansari 

गाजीपुर  :  समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।जिला मुख्यालय स्थित सरजू पांडे पार्क में आयोजित सपा के धरने में करणी सेना के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग की गई।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।सपा नेताओं ने कहा कि देश और प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। उन्होंने पहलगाम की आतंकी घटना का जिक्र करते हुए मोदी सरकार को आंतरिक सुरक्षा के मामले में विफल बताया।सपा नेताओं ने सिंधु नदी के पानी को रोकने के सरकारी दावे पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार 5 दिनों में पानी रोकने की बात कर रही है। उन्होंने चुनौती दी कि सरकार 50 दिनों में भी ऐसा नहीं कर सकती। उनके अनुसार इसके लिए हजारों करोड़ रुपये की लागत और बांध निर्माण की आवश्यकता होगी।धरना प्रदर्शन में सपा के कई विधायक,तमाम नेता और कार्यकर्त्ता शामिल रहे।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?