शाही अटाला मस्जिद के बाहर नमाजियों ने पहलगाम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

By: Mohd Haroon
Apr 25, 2025
269

जौनपुर : पहलगाम में मारे गए शहीदों को आज जुमे की नमाज के बाद शाही अटाला मस्जिद के बाहर ताजीयती जलसे में श्रृद्धांजलि दी गयी। और भारत सरकार से मांग की गयी की दहशतगर्दो के साथ कोई भी रियायत ना की जाये।

कार्यक्रम संयोजक मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा की पहलगाम की घटना से पूरी दुनिया के अमन पसंद लोग मर्माहत हैं इसलिए भारत सरकार को पहल करते हुए पूरी दुनिया से दहशत गर्दी ख़त्म करने के लिए पहल करनी चाहिए।

वरिष्ठ नेता रुखसार अहमद ने इसे कायरता पूर्ण घटना करार देते हुए कहा की इस कृत्य की जितनी निंदा की जाये वह कम है। सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद आसिम ने कहा की  यह कृत्य माफ़ी के क़ाबिल नहीं है इसकी हम सब मुख़ाल्फत करते हैं।

समाज सेवी एजाज़ अहमद ने कहा की पूरा देश इस वक्त एक है सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है इसलिए सरकार को कोई ठोस फैसला इनके खिलाफ लेना चाहिए। आखिर में मौलाना आफ़ाक़ ने दुआ के जरिये प्रोग्राम को ख़त्म कराते हुए मुल्क में भाई चारगी मोहब्बत बनी रहे और दहशतगर्द का खात्मा मुल्क से हो इसके लिए खास तौर से दुआ कराई गयी। इस मौके पर शाही अटाला मस्जिद के अध्यक्ष जावेद महमूद,सपा महासचिव आरिफ हबीब, अब्दुल्लाह सिद्दीकी,मेराज अहमद, साकिब अहमद, शाद, साजिद सिद्दीकी, लाल मोहम्मद बब्लु समेत सैकड़ो की संख्या में नमाजी मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?