उसिया : जमा मस्जिद में तरावीह में कुरान खत्म होने पर अकीदतमंदों ने मुल्क में अमन और शांति के लिए दुआं मांगी

By: Izhar
Mar 28, 2025
297


दिलदारनगर/गाजीपुर : थाना क्षेत्र के उसिया गांव के उत्तर मोहल्ला जमा मस्जिद में 26वें रमजान पर तरावीह में कुरान खत्म होने पर अकीदतमंदों ने दुआं मांगी . नमाज ए तरावीह में कुरान शरीफ सुनाने वाले हाफिज को फूल मालाओं से इस्तकबाल किया गया।

इस मौके पर जमा मस्जिद के पेश इमाम  हाफिज व कारी इमामुद्दीन ने रमजान और कुरान की बरकत, तरावीह व रोजे में अल्लाह व उसके रसूल के हुक्म पर बयान दिया.  रमजान माह में तरावीह का भी विशेष स्थान है। इस पवित्र माह में रोजे की इबादत के बाद तरावीह नमाज का दूसरा अहम स्थान है। तरावीह की नमाज की बड़ी फजीलत है। कुरान करीम पढ़ने व सुनने का सबसे बड़ा माध्यम तरावीह की नमाज है। तरावीह व रोजे में अल्लाह व उसके रसूल के हुक्म पर बयान दिया .

तरावीह पूरी होने पर मस्जिदों में तबर्रुक बांटा गया और मुल्क में अमन और शांति की दुआएं की गई।इस मौके पर कमरूद्दीन खां, तौफीक खां, हाजी इबरार खान, शाहजहां खान, फारूक खान, जुल्फेकार खान,नसरूला खान,वाहीद खान, शहनवाज खान, इमरान खान,शहाबुद्दीन खान, हसनैन खान, नौशाद खान ( सोनू), सरताज खान,कलाम खान,डा असलम, नूरूल खान, हाजी सेराज खान, हैदर खान, मोहम्मद जुल्फेकार,जमील खान, वसीम खान, डाक्टर नौशाद खान,नूरू खान आदि।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?