To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में दो दिवसीय गोष्ठी का उद्घाटन आज दिनांक 21.03.2025 को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया। गोष्ठी/सेमिनार में उपस्थित कृषि विज्ञान केन्द्र, पी०जी० कालेज, गाजीपुर के वैज्ञानिक डा० वी०के० सिंह ने औद्यानिक फसलों, फलों, सब्जियों को उगाने तथा रख-रखाव के बारे में विस्तार से बताया गया। वैज्ञानिक विधि से शाकभाजी की खेती, ड्रेगन फ्रूट, जैविक सब्जी खेती उत्पादन तथा निर्यात करने के मापदंड सब्जी उत्पादन पर व्याख्यान दिया गया। उपस्थित कृषकों से फल एवं सब्जियों की खेती में तकनीकी अपनाकर लागत को कम एवं आय को अधिक करने के लिए कृषकों से आह्वान किया। डा० ओमकार सिंह, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, पी०जी० कालेज, गाजीपुर द्वारा बागवानी फसलों की जैविक खेती एवं अधिक से अधिक फलोत्पादन तथा संरक्षित खेती (पॉली हाउस/ग्रीन हाउस) के विषय में कृषकों को विस्तृत जानकारी दी गई। डा० शशांक शेखर सिंह, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, आंकुशपुर, गाजीपुर के द्वारा उपस्थित कृषकों के मध्य वैज्ञानिक विधि से मशरूम उत्पादन तथा मधुमक्खी पालन एवं उससे होने वाली आय के बारे में विस्तार से व्याख्यान दिया गया। डा० रागिनी दूबे, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, पी०जी०कालेज, गाजीपुर द्वारा औद्यानिक फसलों में लगने वाले रोग एवं कीट पतंगों की रोकथाम के बारे में, पुराने हो चुके बागों के जीर्णाेद्धार करके पुनः फलोत्पादन प्राप्त करने की तकनीकी के विषय में कृषकों को अवगत कराया डा० रामकुमार राय, प्रगतिशील कृषक गाजीपुर के द्वारा मृदा नमूना एवं मृदा परीक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। उप कृषि निदेशक, गाजीपुर द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत ड्रीप, मिनी स्प्रिंकलर एवं पोर्टबल स्प्रिंकलर के उपयोग एवं उसके लाभ तथा अन्य योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। आशीष कुमार, जिला उद्यान अधिकारी गाजीपुर द्वारा उद्यान विभाग अन्तर्गत संचालित सभी योजनाओं के बारे में कृषकों को अवगत कराया गया। अन्त में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सपना सिंह. जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा गोष्ठी में लगे स्टालों को उत्कृष्ट स्टॉल के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में सुसुण्डी फॉर्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि० सुसुण्डी, द्वितीय पुरस्कार के रूप में जिला कार्यक्रम विभाग तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में मेसर्स जैन इरिगेशन प्रा०लि० को दिया गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers