दर्दनाक सड़क हादसा,

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 21, 2025
437

By : रिजवान अंसारी 

तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से टकराई, हादसे में 4 की मौत,1 घायल।

वाराणसी गोरखपुर हाइवे पर हुआ हादसा।

गाजीपुर : जहाँ दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।हादसे में एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से जा टकराई।इस दर्दनाक हादसे में 4 की मौत हो गयी जबकि 1 युवक घायल हो गया।हादसा वाराणसी गोरखपुर हाइवे पर हुआ।गाजीपुर के बिरनो थाने के पास हाइवे पर ये भीषण सड़क हादसा हुआ है।मृतकों में 2 महिलाएं,2 पुरुष शामिल हैं।मृतक बिहार के अररिया जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं,और प्रयागराज से महाकुम्भ में स्नान कर वापस जा रहे थे।बताया जा रहा है कि अररिया की डा. सोनी यादव अपने बुआ,एक असिटेंट,एक परिचित एमआर और ड्राइवर के साथ महाकुम्भ में स्नान कर वापस ज रही थी,कि इसी दौरान गाजीपुर में उनकी कार खड़े ट्रक से टकरा गई।हादसे में डा, सोनी यादव,ड्राइवर सलाउद्दीन,डॉक्टर की बुआ और एमआर अरविंद यादव की मौत हो गयी,जबकि डॉक्टर का सहायक विपिन शाह घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने शवों को मोर्चरी,जबकि घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?