एकदिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 16, 2025
20

झारखंड के खिलाड़ीयो ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के सायर गांव के खेल मैदान पर शनिवार की शाम एकदिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गाजीपुर और झारखंड टीम के खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। खेल की शुरुआत ग्राम प्रधान सुमन देवी द्वारा महिला खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फीता काटकर किया गया।

रोमांचक मुकाबले में झारखंड के खिलाड़ीयो ने निर्णायक एक गोल करते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। गाजीपुर के तरफ से खेलते हुए पांच नंबर जर्सी खिलाड़ी लाडली कुमारी ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसको निर्णायक मंडल के द्वारा मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में रेफरी की भूमिका रमेश यादव एवं लाइनमैन बृजेश गुप्ता और विमलेश चौधरी रहे। मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के प्रति गोल करने के लिए जद्दोजहद में जुटी रही। लेकिन मैच के दूसरे हाफ के दौरान झारखंड के खिलाड़ी ने निर्णायक एक गोल करते हुए अपनी टीम को जीत दर्ज कराया। आयोजक मंडल के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। महिला खिलाड़ियों के रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में खेल प्रेमी जुटे रहे।

इस मौके पर शशिकांत यादव, कमलेश यादव, भोला चौधरी, नंदे चौधरी, कृपा शंकर, जयप्रकाश यादव राजेश यादव रमेश यादव आदि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?