उसिया पब्लिक स्कूल में गणतंत्र भारत की 76वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई

By: Izhar
Jan 27, 2025
567


सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के उसिया गांव मदही स्थित उसिया पब्लिक स्कूल (U.P.S) के  प्रांगण में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रिटिश जंजीरों की जकड़ से भारत को मुक्त कराने में स्वयं को न्यौछावर करने वाले वीरों की याद दिलाता हुआ यह पर्व गणतंत्र दिवस हमें आज भी उमंग जोश एवं एकता की भावना से भर देता है। गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व को मनाने अपने देश के वीर शहीदों की शहादत को याद करने और श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु बच्चों के शैक्षिक, नैतिक एवं मौलिक गुणों के विकास के लिए वचनबद्ध  उसिया पब्लिक स्कूल (U.P.S)  में गणतंत्र भारत की 76वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि परवेज खान और मास्टर शौकत अली खान ने झंडारोहण करके किया।


तत्पश्चात स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं  ने अपने वक्तव्य के माध्यम से शहीदों के चन्द कथनों, स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए किए गए उनके प्रयासो एवं गणतंत्र दिवस से जुडे. मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। सीनियर छात्र-छात्राओं  ने अपने वक्तव्य में अपने महान राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों उनके कर्तव्यों एवं गणतंत्र दिवस की महत्ता के प्रति अपने सुविचार उपस्थित सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किए। स्कूल के प्रधानाचार्य ने  उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाइयाँ देते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा तैयार किए गए भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की सराहना की। तत्-पश्चात छात्रों को मिष्ठान प्रदान किया गया। विद्यालय के इस पूरे कार्यक्रम का संचालन आलीया और शानिया छात्रा के द्वारा किया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?