ओमप्रकाश राजभर कुंभ को लेकर सपा सुप्रीमों अखिलेश पर साधा निशाना।

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 26, 2025
455

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर  :  यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने महाकुंभ को लेकर सपा सुप्रीमों अखिलेश पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहाकि कल तक कुंभ की निंदा करने वाले आज कुंभ जा रहे है।मथुरा को लेकर अखिलेश की टिप्पणी के सवाल पर मंत्री ओपी राजभर ने कहाकि उनकी सरकार में मथुरा के लिए क्या किया गया।वो खुद समझदार है,उन्हें खुद मालूम होगा।उनकी सरकार में मथुरा में तांडव हुआ।मंत्री ओपी राजभर ने कहाकि अखिलेश यादव विरोध का चश्मा लगाए हुए है।वो अपने चश्मे का नम्बर बदल लें,तो सरकार की उपलब्धि उन्हें दिखेगी।यू पी में पिछले दिनों हुए उपचुनावों को लेकर सपा सुप्रीमों अखिलेश के आरोपों के सवाल पर मंत्री ओपी राजभर ने पलटवार करते हुए कहाकि क्या अखिलेश सीसामऊ और करहल का उपचुनाव पुलिस के बल पर जीते है।मंत्री ओपी राजभर ने विपक्ष के आरोपो पर कहाकि विपक्षी दल पाकिस्तान जाकर पानी पी लिए हैं,और पाकिस्तान के पानी मे ही विरोध करना है।यू पी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर गणतंत्र दिवस के अवसर पर गाजीपुर पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे थे।पुलिस लाइन में हुए गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मंत्री ओपी राजभर ने ध्वजारोहण किया,और पुलिस परेड की सलामी ली।इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अफसरों और कर्मियों को सम्मानित किया।इस दौरान छात्र छात्राओं ने देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?