100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 19, 2025
38

 गाजीपुर : टीबी उन्मूलन हेतु 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान के तहत जनपद गाजीपुर के समस्त आयुष चिकित्सक का एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन कार्यालय, मुख्य चिकित्साधिकारी गाज़ीपुर के सभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय गाज़ीपुर डाक्टर सुनील पाण्डेय जी कि अध्यक्षता में किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील पाण्डेय द्वारा सभी से अभियान के बारे में बताते हुए सहयोग करने कि अपील कि एवं बताया कि सभी के सहयोग से ही जनपद गाजीपुर को 2025 तक टी  बी जनपद बना पाएंगे।

जिला क्षय रोग अधिकारी, डाक्टर संजय कुमार द्वारा सभी का संवेदीकरण किया गया।

कार्यशाला में जनपद गाजीपुर के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर मनोज सिंह ने टी बी उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कैसे जनपद गाजीपुर को टी बी मुक्त बनाया जा तथा टी बी मुक्त ग्राम पंचायत बनाया जाएं,इस पर सभी को जागरूक किए।इस संवेदीकरण कार्यशाला में जिला क्षयरोग केन्द्र गाजीपुर के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।टी बी हारेगा। देश जीतेगा।।टी बी हारेगा। गाजीपुर जीतेगा।।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?