कोतवाली गाजीपुर पुलिस की बड़ी सफलता: वांछित अपराधी जगदीश सिंह यादव गिरफ्तार।

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 17, 2025
262

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : अपराधियों के खिलाफ चल रहे सख्त अभियान में गाजीपुर की कोतवाली पुलिस ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। बड़ी खबर गाजीपुर जिले से है। कोतवाली पुलिस ने बीएनएस से संबंधित वांछित अपराधी जगदीश सिंह यादव उर्फ सोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अपराधी, जगदीश सिंह यादव, पुत्र केशव सिंह यादव, ग्राम कोड़िया टोडर थाना करीमुद्दीनपुर का निवासी है। पुलिस ने उसे खिदिराबाद थाना कोतवाली क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से पुलिस को 315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है। गाजीपुर पुलिस का यह कदम अपराध को जड़ से खत्म करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?