सद्भावना क्लब का अध्यक्ष बनने पर हुआ स्वागत

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 15, 2025
19

जौनपुर : सद्भावना क्लब जौनपुर का अध्यक्ष बनने पर मोहम्मद रज़ा खान का शिया इंटर कॉलेज में शिक्षको ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

प्रधानाचार्य डॉ अलमदार नज़र ने कहा की विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद रज़ा खान सामाजिक कार्यक्रमो में आगे बढ़ कर भागीदारी करते रहे हैं जिसके बुनियाद पर जनपद की सामाजिक संस्था सद्भावना क्लब ने अध्यक्ष बनाकर उनको सम्मान दिया है। हमें उम्मीद है की वह संस्था के मान सम्मान को आगे लेकर जायेंगें।

इस अवसर पर सभी शिक्षक साथियों ने माला पहनाकर बधाई दी और हर संभव उनके मदद का भरोसा दिलाया इस मौके पर उप प्रधानाचार्य ज़ाकिर वास्ती,एजाज मेहंदी, सैयद अमीर अहमद जैदी, मोहम्मद अब्बास, फैजान हसन,सय्यद साजिद अब्बास ज़ैदी, डॉ जमाल हैदर,मिर्ज़ा शमशाद हुसैन,सैयद ज़मीर अब्बास रिजवी,सैयद कुमैल हैदर, मोहम्मद आजम खान, मेहंदी हसन, सैय्यद वसी अहमद, ज़ुहैब हसन, सैयद ज़मीरुल हसन, मोहम्मद मारूफ, नबी हैदर, हरेंद्र यादव, नागेंद्र  यादव,वी एन पांडेय,सैयद अमीर मेहंदी,वंदना सिंह,अबरार हुसैन, अशरफ हसन,एहतेशाम हुसैन, शादाब हुसैन,कल्बे हसन मिर्जा, हैदर,मोहम्मद मुस्ताक,कैश आदि लोग उपस्थित रहे l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?