लगातार 13वें दिन गिरा पेट्रोल व डीजल का भाव,

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 30, 2018
500

 

नई दिल्ली : पेट्रोल का भाव मंगलवार को लगातार 13वें दिन गिरा। डीजल के दाम में भी लगातार छठे दिन कमी आई। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल एक दिन पहले के मुकाबले 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल का भाव 21 पैसे प्रति लीटर घटा। डीजल का दाम दिल्ली और कोलकाता में जहां सात पैसे प्रति लीटर फिसला। वहीं मुंबई और चेन्नई में डीजल के भाव में आठ पैसे प्रति लीटर की कमी आई है। 

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल मंगलवार को क्रमश: 79.55 रुपये, 81.43 रुपये, 85.04 रुपये और 82.65 रुपये प्रति लीटर हो गया। देश के चारों प्रमुख महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 73.78 रुपये, 75.63 रुपये, 77.32 रुपये और 78.00 रुपये प्रति लीटर थीं।

उधर, कच्चे तेल की आपूर्ति बढ़ने के आसार से कीमतों पर दबाब बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें सीमित दायरे में देखी जा रही है। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी बनी आने से भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है। एंजेल ब्रोकिंग हाउस के उर्जा विशेषज्ञ अनुज गुप्ता ने कहा कि तेल की आपूर्ति बढ़ने की संभावना और विदेशी शेयर बाजार में आई गिरावट के कारण तेल की कीमतों में नरमी देखी जा रही है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?