24 साल हो गए ब्लॉक बने लेकिन अभी तक नहीं है कोई भी पद स्वीकृत

By: Riyazul
Oct 28, 2018
260

 24 साल हो गए ब्लॉक बने लेकिन अभी तक नहीं है कोई भी पद स्वीकृत

जौनपुर सिरकोनी ब्लाक की स्थापना तो 24 साल पहले भले ही हो चुकी हो। लेकिन इस ब्लाक पर अभी तक बीडीओ सहित एक भी पद स्वीकृत नहीं है। यहां तैनात कर्मचारियों को दूसरे ब्लाकों में तैनात दिखाकर वेतन देने का कार्य किया जाता है। जिससे इस ब्लाक पर तैनात कर्मचारी भी उधार के कर्मचारी के रूप में कार्य करते हैं। हालांकि इस ब्लाक पर पद स्वीकृत करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई बार शासन को पत्र भेजा जा चुका है। लेकिन अभी तक पद स्वीकृत नहीं हो सका है। वर्तमान समय में इस ब्लाक में बीडीओ सहित 26 कर्मचारी तैनात हैं। 
जिले में कुल 21 विकास खंड है। इसमें सिनकोनी ब्लाक की स्थापना चार नवंबर 1994 में की गई थी। जिसमें इस समय कुल 68 ग्राम पंचायत हैं। इन ग्राम पंचायतों का विकास करने के उद्देश्य से बनाए गए इस ब्लाक में अभी तक शासन द्वारा कोई पद स्वीकृत नहीं किया गया है। जबकि इस ब्लाक में बीडीओ सहित एक एडीओ आईएसबी, एडीओ सांख्यिकीय,एडीओ सहकारिता,बीओ पीआरडी, एडीओ एग्रीकल्चर, 10 ग्राम विकास अधिकारी,10 ग्राम पंचायत अधिकारी, दो एकाउंटेंट, दो सामांय लिपिक, एक चौकीदार, दो पत्रवाहक व एक ड्राइवर के पद स्वीकृत होना चाहिए। पद स्वीकृत नहीं रहने के कारण यहां जिन भी कर्मचारियों की तैनाती की जाती है। उनको दूसरे ब्लाकों में मूल तैनाती कर खाली पदों से अटैच कर उनका वेतन निकाला जाता है। यह स्थिति ब्लाक की स्थापना से लेकर आज तक ऐसे ही है। वर्तमान समय में इस ब्लाक पर प्रभारी बीडीओ के रुप में जलालपुर के बीडीओ देवेंद्र सिंह तैनात है। इसके अलावां तीन एकाउंटेंट, एडीओ कोआपरेटिव, एडीओ आईएसबी, एडीओ एग्रीकल्चर, एडीओ पंचायत, एक चौकीदार, एक पत्रवाहक, सात ग्राम विकास अधिकारी , नौ ग्राम पंचायत अधिकारी तैनात हैं। जिनका मूल तैनाती उस ब्लाक में हैं, जहां से उनका वेतन निकलता है। 
कर्मचारियों के आवास बनने का इंतजार 
जौनपुर। सिरकोनी ब्लाक के प्रभारी बीडीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि ब्लाक के स्थापना के समय से ही बीडीओ सहित कर्मचारियों के रहने के लिए बने आवासीय भवन अभी तक हैंडओवर भी नहीं हुआ है। बिना हैंडओवर हुए भवन जीर्णक्षीर्ण अवस्था में हो गया है। जिसके कारण कर्मचारी भी उसमें निवासी नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि ब्लाक के भूमि का आवंटन भी नहीं हुआ था। भूमि का आवंटन दो वर्ष पूर्व पूर्व डीएम भानुचंद्र गोस्वामी द्वारा कराया गया है। 

सिरकोनी ब्लाक में अभी तक एक भी पद की स्वीकृत शासन द्वारा नहीं मिली है। पद के स्वीकृत के लिए शासन को कई बार पत्र भेजा गया है। यहां तैनात कर्मचारियों को अन्य ब्लाकों में खाली पड़े समान पदों से संबद्घ कर दिया जाता है, जहां से उनका वेतन दिया जाता है। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?