To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
नवी मुंबई : 5 दिसंबर को आजाद मैदान में संपन्न होने वाले महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के शपथ विधि कार्यक्रम स्थल को बदलकर राजभवन में किए जाने का निवेदन भीम आर्मी रायगढ़ जिला अध्यक्ष सिद्धोधन माधव कांबले व आजाद समाज पार्टी रायगढ़ जिला अध्यक्ष गुरुनाथ गायकवाड ने किया है।
जानकारी के अनुसार इस आशय का एक पत्र पनवेल तहसीलदार के मार्फत महाराष्ट्र के राज्यपाल को भेजा है। जिसमें उन्होंने निवेदन किया है कि ६ दिसंबर को डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन के उपलक्ष में चैत्यभूमि पर उनके लाखों अनुयाई के शामिल होने की संभावना है। चूंकि आजाद मैदान व चैत्यभूमि आपस में नजदीक होने कारण इन परिसरों में भारी भीड़ होने की संभावना है। जिसकी वजह से यातायात व कानून व्यवस्था को बनाए रखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। राज्यपाल को भेजे पत्र में कहा है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही से कोई अप्रिय घटना ना घटे इसीलिए इसको ध्यान में रखते हुए शपथ विधि के कार्यक्रम को राजभवन में किया जाए। जिससे चैत्यभूमि पर महापरिनिर्वाण दिन का कार्यक्रम भी बिना किसी रूकावट के आसानी से संपन्न हो जाए।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers