पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार

By: Mohd Haroon
Nov 02, 2024
149

जौनपुर : बड़े पिता की बहु से करता था प्यार इस लिए कर दी हत्या । हत्या की साजिश रची मौसेरे भाई ने पुलिस द्वारा हत्या का कारण पुछने पर हत्यारा बता रहा है कि मेरे बड़े पिता रामजीत पटेल पुत्र स्व0 देवराज पटेल नि0 पचुरुखी देवी प्रसाद थाना रामपुर जिला जौनपुर मुझे बहुत प्रताड़ित करते थे तथा मेरा जीवन मुश्किल कर दिये थे और मुझे बराबर टार्चर करते थे , मेरा उनकी बहु पुजा पत्नी दिनेश पटेल से प्यार था किन्तु इनके द्वारा इस बात को लेकर मुझे काफी परेशान किया जाता था जिस कारण या तो मै आत्महत्या करता या इन्हे जान से मारता तो मैने अपने बड़े पिता रामजीत पटेल उपरोक्त को दिनांक 1.11.24 की रात्रि  करीब 02.30 बजे सोते समय सिर मे गोली मार दी। मेरी बड़ी मम्मी भी वही पर उनके साथ सोई थी। इस योजना मे मेरी मौसी का लड़का विपिन निवासी मगरा थाना बरसठी जौनपुर के द्वारा बनाये हुऐ योजना के अनुसार मैने अपना पुराना मो0नं0 वही बन्द कर दिया तथा मिर्जापुर मे रेलवे स्टेशन के पास से नया सिम व पुरानी मोबाईल लिया और उसकी बतायी योजना के अनुसार इस हत्या को योजना अंजाम दिया । अभियुक्त के जामा तलाशी से एक रिवाल्वर 32 बोर,एक जिन्दा कारतूस 32 बोर व खोखा कारतूस 32 बोर तथा एक मो0सैमसंग मोबाइल तथा एक काले रंग का फेस मास्क तथा पीठ पर एक लिए पीट्ठ बैग काले नीले रंग का बरामद हुआ । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त उपरोक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मा न्यायालय भेजा जा रहा है ।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?