डीएम - एसपी ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 01, 2024
165


By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर :  जिले में सड़क दुर्घटनाओं तथा उनसे होने वाली मृत्यु को रोकने के लिए एवं सुगम,सुरक्षित,सुव्यवस्थित,यातायात संचालन हेतु अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन द्वारा माह नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है इसी क्रम में 01 नवंबर 2024 को यातायात माह की शुरुआत के अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ईरज राजा गाज़ीपुर द्वारा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह बाइक रैली शहर में घूमकर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करेगी । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पर्चे वितरण किये गये । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण शामिल हुए ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?