लीगल लिट्रेसी क्लब का हुआ उद्घाटन

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 26, 2018
315

जौनपुर : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरुण ने बताया कि बुधवार को उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर माननीय अजय त्यागी (जनपद न्यायाधीश) के आदेशानुसार राजकीय बालिका इण्टर कालेज में लीगल लिट्रेसी क्लब का उद्घाटन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरूण के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आफरीन, अवंतिका, यासमीन, पल्लवी, सबा बानों आदि छात्राओं ने भाग लिया। इसके अलावा एक विधिक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए लोकेश वरूण ने छात्राओं को विधिक जानकारी देते हुए पाक्सों, दहेज उत्पीड़न, बाल विवाह व बच्चों के अधिकार एवं उनके कर्तव्य आदि विषयों पर प्रकाश डाला। बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय ने बाल संरक्षण से सम्बन्धित कानूनों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महिला समाख्या से श्रीमती रजनी सिंह, मानव संस्थान वाराणसी से मनोज पाल व रवीन्द्र यादव, रिटेनर लॉयर मनोज वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा नालसा सांग एक मुठ्ठी आसमान पर हक हमारा भी तो है, व बाल विवाह पर सुन्दर गीत व दहेज पर लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन रिटेनर लॉयर मनोज वर्मा ने किया अन्त में स्मृति पाण्डेय ने सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा प्रधानाचार्य जया सिंह ने धन्यवाद किया तथा राष्ट्रगान के साथ गोष्ठी का समापन किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?