आच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन का चहुमुखी विकास करें- महामहिम राज्यपाल

By: Riyazul
Oct 26, 2018
576

जौनपुर 25 अक्टूबर 2018  स्व,मालती सिंह की 15 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्व,मालती सिंह महाविद्यालय अंबरपुर, बेलवा, मडियाहू, जौनपुर में श्रद्धांजलि समारोह का आयोज किया गया। 
 श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य अतिथि माननीय महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश राम नाईक ने स्वर्गीय मालती सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय मालती सिंह जी ने मुंबई में रहकर शिक्षण कार्य किया उनके नाम पर बना यह महाविद्यालय दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहा है जिससे वह विकास के पथ पर अग्रसर हो सके। मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां से दूर रहकर भी गांव के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में अहम योगदान दे रहे हैं। आज यह महाविद्यालय एक वटवृक्ष के समान खड़ा है इसके लिए विद्यालय प्रबंधन बधाई का पात्र है। 
 उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा से समाज आगे जाता है और जब समाज आगे जाता है तो राष्ट्र आगे जाता है। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल ने बच्चों को सफलता के 4 मंत्र भी बताएं। 1- हमेशा मुस्कुराते रहो। 2- अच्छे कार्य की हमेशा प्रशंसा करें। 3- कभी किसी का अपमान/अवमानना न करें। 4- हमेशा बेहतर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जीवन में इन 4 मंत्रों को अपनाकर सफलता की सीढ़ी चढी जा सकती है। मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय की मेधावी छात्राओं को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने छात्र/छात्राओं को नसीहत देते हुए कहा कि आप लोग जब छात्र/छात्राएं हैं तब तक छात्र धर्म का पालन करें, आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन का चहुमुखी विकास करें।
 मुख्य अतिथि ने बताया कि गत वर्ष 26 विश्वविद्यालयों में हुए दीक्षांत समारोह में कुल 15 लाख 60 हजार उपाधियां तथा 1663 पदक प्रदान किए गए, जिसमें से सात लाख 98 हजार उपाधियां तथा 1085 पदक लड़कियों ने प्राप्त किये। वर्तमान वर्ष में अभी तक 19 विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह संपन्न हो चुका है। जिसमें लगभग 9 लाख उपाधियां तथा 1055 पदक प्रदान किए गए जिसमें से चार लाख 85 हजार उपाधियां तथा 681 पदक लड़कियों को प्राप्त हुए। 
इस अवसर पर माननीय मंत्री ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश राजेंद्र प्रसाद सिंह ’’मोती सिंह’’ ने कहा कि यह महाविद्यालय मातृशक्ति एवं बेटियों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है जो कि बहुत ही सराहनीय है। सांसद जौनपुर के0पी0 सिंह ने मातृऋण को सबसे बढा ऋण बताते हुए कहा कि सभी को इस ऋण को उतारने का प्रयास करना चाहिए। हमें हमेशा नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा सीमा द्विवेदी ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान के लिए महाविद्यालय की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मालती सिंह की पुण्यतिथि को ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ संकल्प दिवस के रूप में मनाना सराहनीय है। गुजरात सरकार सूचना विभाग के सहायक निदेशक पंकज दामोदर दास मोदी ने भी अपना सम्बोधन दिया। 
 इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, उपजिलाधिकारी मोतीलाल यादव, क्षेत्राधिकारी मडि़याहॅू रामभूवन यादव, अरविन्द सिंह दारा, विद्यालय प्रबन्धक अलगू सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रो0 राजाराम यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?