बियर सेल्समैन की दुकान के अंदर हत्या से सनसनी,पुलिस जाँच में जुटी

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 26, 2018
329

By: रियाजुल हक
जौनपुर-जहां प्रदेश के मुखिया अपराध के नियंत्रण की बात कह रहे है और कह रहे है हमारी सरकार में क्राइम का ग्राफ गिरा है। 
लेकिन जिले जौनपुर का आलम कुछ और ही कह रहा है , यहां तो आये दिन हत्या लूट, तो दूसरी तरफ अकूक बस में जा रही बच्चियां भी नही रही सुरक्षित उन्हें भी बदमाश दिन दहाड़े बस में घुस कर छेड़खानी करते और पुलिस मूक दर्शक बनी हुई सिर्फ और सिर्फ देख रही है।वही घटना स्थल पर देरी से पहुचे सिटी कोतवाल व डाक स्कवायड टीम और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।आज सुबह जनपद के दो अलग अलग थानाक्षेत्रों में दो हत्याओं से जिला दहल गया, 

जिले के शहर कोतवाली इलाके के ख्वाजगी टोला में लाइसेंसी बीयर की दुकान में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में सेल्समैन की हत्या,
सूचना पर देरी से पहुची पुलिस,पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को लिया कब्जे में,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।फिलहाल खबर लिखे जाने तक हत्या के कारण और और कैसे की गई हत्या वो पता नही चल सका है ,पुलिस के अनुसार पीछे के दरवाजा खुला हुआ था और सेल्समैन की मारपीट के दौरान गिरने से हुई होगी मौत, क्योकि की मृतक के सिर में चोट निशान बताये जा रहे है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?