गाज़ीपुर में शराब सेल्समैन से चाकू की नोक पर लाखों की लूट से इलाके में सनसनी

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 23, 2024
27

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : जमानियां कोतवाली क्षेत्र के नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ी लूट की घटना हुई है, जिसमें मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने अंग्रेजी शराब के सेल्समैन मनीष पांडेय से चाकू की नोक पर उससे 4 लाख 54 हजार 330 रुपये लूट लिए और फरार हो गए। गहमर निवासी मनीष पांडेय यह रुपए ढढनी की दुकान से दिलदारनगर बैंक जमा कराने जा रहे थे। यह बात शराब दुकान के मैनेजर जितेंद्र कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताई। घटना की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने गाजीपुर के विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग शुरू की, मगर लुटेरे हाथ नहीं लगे, पीड़ित सेल्समैन की शिकायत पर नगसर हाल्ट थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस घटना के बाद एसपी डॉ. इरज रजा के साथ पुलिस और एसओजी की टीम मौके पर जांच की, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है ताकि लुटेरों की पहचान हो सके। शराब दुकान के मंजर जितेंद्र कुमार के अनुसार ढढनी स्थित शराब की ये दुकान बिहार के आरा जिले के रोहित रंजन की है और दुकान के सेल्समैन मनीष पांडे हफ्ते में दो से तीन बार पैसा जमा कराने बाइक से बैंक जाता था, कल सोमवार 21 अक्टूबर को वह अकेले बाइक से बिक्री की रकम बैंक में जमा कराने जा रहा था, तभी पीछे से आकर लुटेरों ने चाकू दिखाकर उन्हें लूट लिया और भाग गए। इस मामले में सीओ जमानियां श्रीराम कृष्ण तिवारी ने आज मंगलवार को लूट के घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि पीड़ित शराब सेल्समैन की तरफ से मिली तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर के पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही है, आरोपी शीघ्र ही पकड़ लिए जाएंगे।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?