कोटेदार संघ ने कमीशन बढ़ोतरी को लेकर किया प्रदर्शन

By: Mohd Haroon
Oct 18, 2024
274

जौनपुर : कोटेदार संघ ने जौनपुर नगर/ जिला  के सभी कोटेदारों ने आज दिनाँक 18/10/2024 अपनी मुख्य मांग कमीशन 200,रुपए  कुंतल को लेकर जिला अधिकारी समेत जिले के अन्य आला अधिकारियों को ज्ञापन सौपा और यह औगत भी कराया की आने वाली 4 दिसंबर को प्रदेश के सभी कोटेदार जवाहर भवन लखनऊ का घेराव भी करेंगे अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो 7 दिसंबर से प्रदेश के सभी कोटेदार हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशाशन की होगी प्रदर्शन मे प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी, जिला अध्यक्ष हरसु सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष दयाशंकर निगम, नगर महामन्त्री मो सलीमुल्ला, नगर कोषा अध्यक्ष अशोक जायसवाल मंत्री प्रशांत जायसवाल, अनुज, फिरोज, संतोष यादव, सरिता सोनकर, ईश्वरचंद, महेंदर यादव, कामता प्रसाद, राकेश मिश्र, संतोष श्रीवास्तव, राजकुमार यादव, वेद कुमार, अभय सिंह, अन्य कोटेदार बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?