जौनपुर:मात्र 180 रूपए के चाउमीन खाने पर हुआ था मर्डर ,शव का अंतिम संस्कार होना था तब ही मच गया बवाल

By: Mohd Haroon
Oct 10, 2024
43

सीओ,एसपी ग्रामीण समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी हुए है घायल

बरसठी थाना क्षेत्र का मामला

एसपी जौनपुर ने संभाली कमान, छोड़े गए आंसू गैस के गोले।

शव को भेजा गया अंतिम संस्कार के लिए, स्थिति नियंत्रण में :अजय पाल एसपी जौनपुर

5 से ज्यादा लोग हिरासत में, सर्च ऑपरेशन जारी

जौनपुर /बरसठी : स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुनीपुर (मंगरमु) गांव में बीडीसी के पुत्र विवेक यादव का शव बुधवार की रात में घर पहुंचे ही गांव में कोहराम मच गया। इसी बीच स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जब पता चला कि आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा तो इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। मौके पर सीओ मड़ियाहूं, सीओ मछलीशहर समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई थी। रातभर पंचायत चली लेकिन नतीजा सिफर रहा। गुरुवार को भी शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए पुलिस मान-मनौव्वल करती रही, लेकिन परिजन व गांव वाले नही माने।इसी बीच पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया और इलाके को सील कर दिया। गांव वालों के अलावा किसी को भी अंदर गांव में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी।

पुलिस और गांववालों की बात चल ही रही थी कि भीड़ से किसी ने एक पत्थर फेंक दिया। इसके बाद पूरा मामला ही बिगड़ गया। इसकी सूचना एसपी जौनपुर, एसपी ग्रामीण को देते हुए आस-पास के थानों से और फोर्स बुला ली गई और 500 मीटर दूर ही मीडियाकर्मियों को भी रोक दिया गया। कुछ देर बाद सड़क बनाने के लिए पड़े बड़े-बड़े पत्थर को ग्रामीणों ने पुलिसवालों पर फेंकना शुरू कर दिया और हालात बिगड़ गए। पत्थर इस तरह से फेंके जा रहे थे जैसे आसमान से ओले पड़ रहे हो। इस बीच कई पत्थर पुलिसकर्मियों को लगे जिसमें एसपी ग्रामीण शैलेंद्र के पीठ पर, सीओ मड़ियाहूं के हाथ पर और आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को पत्थर लगे, जिससे वह घायल हो गए। एसपी ग्रामीण की गाड़ी का शीशा भी पत्थर लगने से टूट गया। मीरगंज थाने की गाड़ी का भी शीशा तोड़ दिया गया है। एडीओ पंचायत मुन्नी लाल द्वारा दर्जनों कर्मियों को लेकर सड़क पर बिखरे पत्थरों को एकत्रित किया गया। इस बीच सूचना मिलने पर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र भी मौके पर पहुंच गए।

इसी बीच जिन दुकानों में पुलिस जान बचाकर भागी थी उन्हें भी उपद्रवियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। दो प्लाटून पीएसी भी बुलाई गई। सूचना पर एसपी जौनपुर डॉ. अजय पाल शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। भीड़ को शांत करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। 5 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। इस दौरान पूरा बाजार बंद है।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?