मिस मिसेस मिस्टर एड किड्स ग्लैमरस फेंस ऑफ इंडिया प्रतियोगिता जौनपुर में 29 सितंबर को होगा

By: Mohd Haroon
Sep 27, 2024
189

जौनपुर : एकता ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले 29 सितंबर को जनपद के त्रिलोचन के पास वाराणसी हाइवे रोड पर पेट्रोल पंप के बगल में अदा अबोध होटल जौनपुर में आयोजित किया जा रहा है जिसके संबंध में शुक्रवार को रेड चिली रेस्टोरेंट, में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी प्रेस कॉन्फेंस के दौरान शो ऑर्गेनाइजर इंटरनेशनल मॉडलिंग मे विनर, एकता तिवारी ने बताया इस शो के माध्यम से वो सभी को एक प्लेटफार्म देना चाहती हैं  इस प्रतियोगिता में 100। से अधिक  में रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 40 फाइनल लिस्ट हुए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने सभी मीडिया वालों का आभार व्यक्त किया और मुख्य अतिथि के तौर पर शो में माना सिंह मिस फेमिना  आ रही हैं एसडीएम सर भी आएंगे। इस शो में वही जीतेगा जो मेहनत करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके पति प्रशांत तिवारी मौजूद रहे और उनकी टी मेंबर पूजा सैनी प्रियंका श्रीवास्तव आयुराज मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम कि जानकारी समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी ने दिया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?