पंडित दीनदयाल जी जयंती के दिन भजयुमो ज़िला उपाध्यक्ष ऋषभ राय दिलाई अपने भाजपा सदस्यता

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 25, 2024
290

गाजीपुर : भाजपा के द्वारा चलाये जा रहे भाजपा सदस्यता अभियान के आज पंडित दीनदयाल जी के जयंती के अवसर पे विशेष अभियान के तहत आज भाजपा युवा मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष ऋषभ राय ने अपने प्रभार बूथ मुबारकपुर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ो लोगो को सदस्यता दिलाई ।

ज़िला उपाध्यक्ष ऋषभ राय ने कहा की पूरे देश में यह सदस्यता पर्व के रूप में मनाया जा रहा जिसमें अपने ख़ुशी से लोग सदस्यता करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है और काफ़ी उत्साहित दिख रहे है लोग भाजपा के साथ जुड़ना यानी पंडितदीनदयाल जी के विचारों से जुड़ना जहां पे उपस्थित बंसत राजभर राधेश्याम राजभर मनोज राजभर कार्तिक चौबे देवेंद्र कुमार अच्छेलाल मोहित ग्रीस रोहित राजभर रवि कुमार राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?