To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
अंजुमनों ने पेश किया नातीया कलाम
By : रिजवान अंसारी
गाज़ीपुर : जहां जुमेरात यानी 16 रबी उल अव्वल दिन वृस्पतिवार को अंजुमन बेलालिय के जानिब से मोहल्ला रजदेपुर में अंजुमनों का नातीया मोकाबला हुआ जिसमे चिफगेस्ट सैय्यद जफर इकबाल साहब और सेदारत हाजी नूरुद्दीन अंसारी और नूर आलम साहब ने किया और जिसमें अंजुमानो ने नात पाक पढ़ कर अच्छे अंदाज में कलाम पेश किया।
जिसमें इस्लाम धर्म में बेहद खास होता है मिलाद-उन-नबी का पर्व इस्लाम धर्म में बेहद खास होता है, क्योंकि ईद-ए-मिलाद उन्हें पवित्र पैगंबर की दया, करुणा और शिक्षाओं की याद दिलाता है. उन्होंने अल्लाह के संदेशों को सभी तक पहुंचाया. इस पर्व को नबी मुहम्मद के जीवन और उनके संदेश के प्रति समर्पित रूप से मनाया जाता है।
जिसमे शहर की अंजुमनो ने नात पाक पढ़ी अंजुमन माअबिया, अंजुमन मिल्लाते इस्लामिया, अंजुमन नूरे इस्लामिया वा बाहरी अंजुमन केरमातीया जौनपुर, अंजुमन दावते इस्लाम वाराणसी, अंजुमन गुलजारे मुस्तफा खैराबाद, अंजुमन रजाये मुस्तफा वालीदपुर भीरा, अंजुमन मजलुमियां मुबारकपुर, अंजुमन नेजामिया खैराबाद, अंजुमन चरागे इस्लाम मोहमदाबाद गोहना, अंजुमन मिलाद ग्रुप मुबारकपुर, अंजुमन गुलामाने रसुल फैजाबाद,(अयोध्या) सारी अंजुमनो ने शिरकत किया जिसमे सबने अपने अपने अंदाज में हुजूर साल्लाहो तआला वालैहे वसल्लम के सान में नात पेश किया जिसमे प्रथम स्थान पर अंजुमन मिलाद ग्रुप मुबारकपुर, ने मुकाम पाई इस प्रोग्राम का संचालक हाफिज जबीउल्ला साहब मदरसा चश्मे रहमत ओरियंटल कॉलेज ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers