सेवराई/गाजीपुर : गहमर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में कोचिंग से घर लौट रहे छात्र के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित युवक के परिजनों के द्वारा पुलिस को दिए गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। वहीं घायल छात्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सकों ने घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पीड़ित के द्वारा पुलिस को दिए तहरीर के अनुसार गहमर पकडितर के निवासी सुजल कुमार गुप्ता पुत्र प्रेम कुमार गुप्ता गांव में ही एक कंप्यूटर क्लास का छात्र है। वह कम्यूटर क्लास करके घर जा रहा था। तभी बीच रास्ते में यूनियन बैंक के सामने में रोड पर गांव के ही कुछ मनबढ़ युवको के द्वारा कुणाल सिंह, अमृत सिंह, आकाश सिंह ने एकजुट एक राय होकर बेवजह ही मुझे गाली गलौज देते हुए मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। और जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पारिवारिक जनों ने घायल छात्र को लहूलुहान अवस्था में लेकर कोतवाली पहुंचे और नामजद तहरीर दी।
इस बाबत गहमर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
फिल्मी स्टाइल में हुआ मारपीट
सेवराई गहमर कोतवाली से महत्व कुछ मीटर की दूरी पर हुए इस वारदात को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्र को मनबढ़ युवकों के द्वारा नेशनल हाईवे 124 सी पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा जा रहा था। जो किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं।