पुलिस चेकिंग के दौरान 45लाख 50 हजार की देशी शराब के ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार

By: Riyazul
Oct 16, 2018
337

जौनपर:  अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में शराब माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में  दिनांक 15.10.2018 को  पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ दुर्गेश्वर मिश्र, वरिष्ठ उ.नि. अजय कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल व आबकारी निरीक्षक बदलापुर प्रशान्त सिंह व आबकारी निरीक्षक शाहगंज प्रदीप मिश्र मय हमराह बल व पीआरबी 2350के 

साथ कुशहा मोड़ पर अवैध शराब के निस्कर्षण की सूचना पर चेकिंग कर रहे थे तभी सूचना मिली कि एक ट्रक कुछ समय पूर्व कुशहा रोड पर गया है तत्काल हमलोग कुशहा रोड पर आये गाडियो की हेड लाइट में देखा गया तो मिश्रौली भट्ठा के पास एक ट्रक खडा है जिसके पीछे से कुछ लोग सामान उतार रहे है पुलिस की गाडियो को देखकर सड़क से दाहिने बाये भागने लगे तथा ट्रक चालक ट्रक स्टार्ट करने लगा जिसे घेरकर मौके पर पकड़ लिया गया नाम पता पूछा गया तो अपना नाम जसवन्त सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी 125 साजिदनगर इंदौर मध्य प्रदेश बताया तथा बताया कि मेरे मालिक ने इस ट्रक को माल सहित यहाँ पहुचाने के लिए भेजा है ट्रक के पीछे खोलकर देखा गया तो ट्रक नम्बर UP90 E9004 में बाम्बे स्पेशल व्हिस्की लदी है मौके पर मौजूद आबकारी निरीक्षको ने बताया कि यह मध्य प्रदेश में बनी है तथा अरूणाचल प्रदेश के लिए भेजा गया था परन्तु चालक द्वारा अवैध रूप से तस्करी कर यहा पर बिक्री हेतु उतारा जा रहा था ट्रक मे लदी शराब की गिनती की गयी तो कुल 948 पेटी शराब , प्रत्येक शीशी में 48 शीशी 180MLजिसकी अनुमानित कीमत 45लाख 50 हजार है। ट्रक व शराब को कब्जा पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही  जा रही है 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?