नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से ठगी करने वाले शिक्षक और कर्लक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Izhar
Oct 12, 2018
436

 मुबंई: कल्याण। शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले शिक्षक राजेश थोरात और क्लर्क महेंद्र डांबरे को बाजार पेठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तारी के बाद पुलिस के सामने एक और मामला सामने आया है। इस मामले में इस शातिर ठगों ने महाविद्यालय में नौकरी लगाने के नाम पर महिला से एक लाख की ठगी की है।

मिली जानकारी के अनुसार बेरोजगारों से लाखों की ठगी के मामले में पुलिस के हत्थे शिक्षक राजेश थोरात का गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा था। वह कल्याण के नामांकित महाविद्यालय मोहिंदर सिंह काबुल सिंह महाविद्यालय में प्रध्यापक के रूप में काम करता था। उसके ठगी के धंधे में उसका साथ शिक्षण उपसंचालक कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत महेंद्र डांबरे देता था। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

इन दोनों ठगों ने मिलकर कल्याण, डोंबिवली, मुरबाड, शहापूर, नाशिक, कसारा, कर्जत सहित राज्य के अनेक शहरों से बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की है। फिलहाल दोनों पुलिस की गिरफ्त में है। इस बीच एक महिला ने थोरात के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख लेने की शिकायत दर्ज कराई है। बाजार पेठ पुलिस थाने में इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?