To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
थाना : टिटवाला में अवैध बांधकाम को लेकर कल से के.डी.एम.सी.अधिकारियो द्वारा अवैध बांधकाम की तोड़क कारवाई को लेकर आज रविवार को जनता ने रेल रोको आंदोलन करने उत्तर गई । कोई भी काम को लेकर जनता को एक ही रास्ता नजर आता वो है। रेल रोको आंदोलन का आसान तरीका ,भविष्य में घर के झगड़े पर भी होगा रेल रोको आंदोलन ,रेल और राज्य सरकार मिलकर सख्त कदम उठाये नही तो एक दिन ऐसा आये की हर बात को लेकर आंदोलन होगा। जैसा कि आज टिटवाला में देखने को मिला है जिससे ,मध्यरेलवे सेवा लड़खड़ाई,गई अनधिकृत निर्माणकर्ताओ ने रेल रोको कर विरोध जताया , मध्य रेल मुम्बई के टिटवाला के पास अनधिकृत निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही के विरोध में लोग पटरी पर उतर आये,रविवार के मेघाब्लोक में रेल रोको आंदोलन ने यात्रियों की परेशानियां बड़ाई, आये दिन रेल रोको आंदोलनों से यात्री परेशान,राज्य एवं रेल प्रशासन आंदोलनों के साथ सख्ती से पेश आये, यह कहना है रेल यात्री परिषद,अध्यक्ष सुभाष हरिशचन्द्र गुप्ता का,
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers