मुम्बई : मुम्बई पुलिस अधिकारी की पिटाई की विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल होरही है । कि कल्याण रेलवे स्टेशन पर बैठी महिला के बगल में बैठा मुम्बई पुलिस की अधिकारी ने महिला के शरीर पर बार बार हाथ लगने का विडियो सामने बैठ लड़के ने अपने मोबाइल में काली करतूत कैद कर लिया उसके बाद आस पास बैठे लोगों ने मुम्बई पुलिस की पिटाई कर दी ।जहा हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के नारे दिया है बेटी बचायो लेकिन जिस पुलिस अधिकारियो के हाथ मे होती है लोगो की सुरक्षा उसी ने महिला के साथ छेड़खानी करते लोगो ने पुलिस की पिटाई कर दिया है अधिकारी