To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई/गाजीपुर : तहसील क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं अवैध बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है। विद्यालय संचालन कर रहे संबंधित लोगों को खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा पत्र जारी कर तय समय में मान्यता लेने अथवा विद्यालय का संचालन बंद करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने एसडीएम के साथ मुलाकात करते हुए बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालयों पर कार्रवाई के लिए अपील की है।खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम यादव ने उप जिलाधिकारी को बताया कि क्षेत्र में 26 विद्यालय ऐसे हैं जो बिना मान्यता अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं जिनको पूर्व में भी नोटिस दिया जा चुका है बावजूद इसके महज एक विद्यालय के द्वारा ही मान्यता लिया गया है जबकि 6 विद्यालय बंद कर दिए गए हैं। अन्य विद्यालय का संचालन बेखौफ होकर इस तरह किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी ने मांग किया कि उन सभी अवैध बिना मान्यता प्राप्त संचालित विद्यालयों पर कार्रवाई न्याय हित में जरूरी है।समय में मान्यता ले लेने अथवा विद्यालय बंद करने का अल्टीमेटम दिया गया है चेताया के तय समय के बाद संबंधित विद्यालयों पर आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम के द्वारा जारी इस आदेश के बाद संबंधित विद्यालय संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलाप हॉकी तहसील क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक विद्यालय बिना मान्यता अथवा अवैध रूप से संचालित किया जा रहे हैं। वहीं कई विद्यालयों के द्वारा कक्षा 5 तक अथवा आठवीं तक मान्यता लेने के बावजूद इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं संचालित की जाती हैं। विद्यालय संचालकों के द्वारा छात्र छात्राओं से फीस व अन्य रूप से मोटी रकम की वसूली भी की जाती है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers