थानों,तहसीलो मे हो रही है दलाली,पूरी बीजेपी भ्रस्टाचार मे लिप्त है-अजय राय

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 19, 2024
156


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अष्ट शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर  : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने विभिन्न मुद्दों पर बयान दिया है।उन्होने देश मे हुये विभिन्न रेप काण्ड पर बोलते हुये कहाकि कुकर्मियों को तत्काल फांसी की सजा देनी चाहिये।अजय राय ने कहाकि ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है।ऐसी घटनाएं जहां भी हो राजनीति नही होनी चाहिये।अजय राय ने कहाकि अपराधी,बलात्कारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही हो।अजय राय ने कहाकि यूपी मे कानून व्यवस्था फेल है,अफसर निरंकुश हैं।राहुल गांधी को 5 वीं लाईन मे बिठाने के सवाल पर अजय राय ने कहाकि राहुल गांधी जननायक है,वो जनता के बीच बैठे।राहुल गांधी हँसते हुये जनता के बीच बैठेंगे।अजय राय ने कहाकि पूरी बीजेपी भ्रस्टाचार मे लिप्त है।थानों,तहसीलो मे दलाली हो रही है।अजय राय ने आगामी चुनावों मे गठबंधन के सवाल पर कहाकि हम उपचुनाव मिलकर लड़ेगे।उन्होने कहाकि हम 2027 विधानसभा चुनाव मिल कर लड़ेगें।अजय राय मुहम्मदाबाद मे अष्ट शहीद स्मृति कार्यक्रम मे शिरकत करने पहुंचे थे।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अष्ट शहीदों को श्रद्धांजलि दी।गाजीपुर के मुहम्मदाबाद मे 18 अगस्त 1942 को 8 स्वतंत्रता सेनानी शहीद हुये थे।तहसील पर तिरंगा फहराते 8 स्वतंत्रता सेनानी शहीद हुये थे।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?