To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
अन्याय के खिलाफ सदैव लड़ने की प्रेरणा मिलती है फूलन देवी से:- तूफानी सरोज
फूलन देवी का पूरा जीवन संघर्षों से भरा:-आशुतोष सिन्हा
फूलन देवी पीडीए समाज के लिए प्रेरणा की प्रतीक:- शैलेश यादव
जौनपुर : समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में वीरांगना फूलन देवी पूर्व सांसद की जयंती समारोह नगर के मंगलम लॉन मियांपुर में आज 10 अगस्त शनिवार को 11 बजे दिन में आयोजित हुई।
सर्वप्रथम उपस्थित सपाजनों ने पूर्व सांसद स्व. फूलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
तत्पश्चात अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि जालौन जिले के गोरहा गांव में पिता देवी दीन मल्लाह एवं माता मुला देवी के परिवार में फूलन देवी का जन्म 10 अगस्त 1963 को हुआ। उनका पूरा जीवन उनका संघर्षो से भरा रहा। एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें बीहड़ों में भी भटकना पड़ा, लेकिन समाज एवं सरकार से न्याय की उम्मीद खो चुकी फूलन देवी को खुद हथियार उठाना पड़ा।
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि उन्हें सम्मानजनक नई जिंदगी देने का काम समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने उच्च सदन में भेजकर किया।
केराकत के विधायक पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने लोकसभा में फूलन देवी के साथ सांसद के रूप में उनके शानदार कार्यों का उल्लेख करते हुए फूलन देवी के साहस को सलाम करते हुए उन्हें संघर्षो की देवी बताया तथा कहा कि समाजवादी पार्टी महिलाओं का हमेशा सम्मान करती है।
विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्रद्धेय नेताजी के विशाल हृदय और विचार को सलाम करता हूं जो उन्होंने फूलन देवी जैसी बहादुर महिला को सम्मान दिलाया वहीं देश की आधी आबादी के सम्मान को भी बढ़ाने का काम किया।
उनका पूरा जीवन संघर्षों से भरा रहा।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए छात्र, नौजवान, पीडीए जागरूकता अभियान के प्रभारी और सयुस के प्रदेश महासचिव शैलेश यादव ने कहा कि फूलन देवी जी ने अदम्य साहस और बहादुरी से जो पहचान बनाई उससे पीडीए समाज को प्रेरणा मिलती है।उन्होंने जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए यूथ के सभी अध्यक्षों और उनकी कार्यकारिणी को जिम्मेदारी से लग जाने का निर्देश दिया।
जयंती समारोह के उपरांत अभियान के प्रभारी शैलेश यादव और सह प्रभारी सुमित यादव राजा ने जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की गरिमामई उपस्थिति में बैठक कर चारो फ्रंटल संगठनों को तिथिवार कार्यक्रम को सफल बनाने और सदस्यता अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने का निर्देश दिया।बैठक के पूर्व प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्र प्रतिनिधियों को प्रभारी शैलेश यादव, जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, आशुतोष सिन्हा एमएलसी, विधायक तूफानी सरोज सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने विस्तार से अभियान के विषय में बताया।
इस मौके पर जयंती समारोह को पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव,पूर्व विधायक/पूर्व जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, पूर्व अध्यक्ष ज़िला पंचायत राजबहादुर यादव, पूर्व मंत्री संगीता यादव, हिसामुद्दीन शाह, रुखसार अहमद, राजदेव पाल, हीरालाल विश्वकर्मा ,राजेंद्र टाइगर, अरशद कुरैशी, अनवारूल हक गुड्डू, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्याम नारायण बिंद, श्यामनारायण नाविक, संजय राजभर, मालती निषाद, रमेश साहनी, वीरेंद्र यादव, राम अकबाल यादव, रामू मौर्य, बरसातू राम सरोज आदि ने संबोधित किया।
गोष्ठी के अवसर पर मुख्य रूप से महेंद्र यादव, डा. सभाजीत यादव, श्याम बहादुर पाल, विवेक रंजन यादव, राजेश यादव, महावीर यादव, शिवशरण कुशवाहा, अंकुश कुशवाहा, दीनानाथ सिंह, गुलाब यादव रीठी, राजकुमार बिंद, इरशाद मंसूरी, सुहैल अंसारी एडवोकेट, शबनम नाज़, रूबी बिंद एडवोकेट, दीपचंद राम, राहुल त्रिपाठी, गप्पू मौर्य, जयप्रकाश प्रिंसु, शाहनवाज़ खान शेखू, डा.दशरथ यादव, धर्मेंद्र सोनकर, सोनी सेठ, आनंद गुप्ता, दिलीप प्रजापति, अशोक नायक, गुड्डू सोनकर, ऋषि यादव, देवा यादव, अखिलेश यादव, उमेश यादव, रामकेश बिंद, धीरज बिंद, संदीप बिंद, अमजद अंसारी सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।गोष्ठी संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers