महाराष्ट्र राज्य व्यापारी कृती कमेटी द्वारा। रविवार 04 अगस्त 2024 को राज्यव्यापी सम्मेलन का आयोजन

By: Surendra
Aug 04, 2024
460

मुंबई :  कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) महाराष्ट्र क्षेत्र के उपाध्यक्ष और ठाणे जिला थोक व्यापारी कल्याण महासंघ के अध्यक्ष श्री सुरेश भाई ठक्कर ने कहा कि महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (मुंबई), फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र (मुंबई), चैंबर ऑफ एसोसिएशन महाराष्ट्र इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड (मुंबई), द ग्रेन, राइस एंड ऑयल सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन (मुंबई) और द पूना मर्चेंट्स चैंबर (पुणे) ने रविवार को महाराष्ट्र स्टेट ट्रेडर्स कृति कमेटी के सहयोग से।  महाराष्ट्र के सभी कृषि उपज बाजार समिति और खाद्यान्न व्यापारियों के लिए एक राज्य व्यापी सम्मेलन 04 अगस्त को सुबह 10.00 बजे द पूना मर्चेंट्स चैंबर, मार्केट यार्ड, पुणे में आयोजित किया गया है।  उक्त सम्मेलन में कृषि उपज मण्डी समिति अधिनियम, विधिक माप विज्ञान अधिनियम एवं जी.एस.टी. के संबंध में संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी. महाराष्ट्र प्रदेश बिजनेस एक्शन कमेटी के संयोजक राजेंद्र बाठिया ने बताया कि इस सम्मेलन में पूरे महाराष्ट्र से विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?