जल्दी ही मिलेंगी जौनपुर डिपो को 10 सीएनजी बसें सीएनजी बसें

By: Riyazul
Oct 09, 2018
380

जौनपुर राज्य सड़क परिवहन निगम के जौनपुर डिपो को 10 नई सीएनजी बसें जल्द ही मिलेंगी। 15 नवंबर से इन बसों का संचालन भी शुरू हो जायेगा। बसों के संचालन के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गईं हैं।उ. प्रदेश परिवहन निगम के वाराणसी परिक्षेत्र के जौनपुर डिपो में मौजूदा समय 96 बसें हैं। इनमें 88 बसें निगम की और आठ बसें अनुबंधित में चल रही हैं। 10 और नयी बसें मिलने से डिपो में बसों की संख्या बढ़ कर 106 हो जाएगी। इन सभी बसों का संचालन लांग रूट पर किया जायेगा। इसके लिए गोरखपुर से आजमगढ़- जौनपुर होकर इलाहाबाद को प्राथमिकता दी जाएगी।  वैसे इन बसों में कुछ  को इलाहाबाद कुम्भ मेले में भी भेजे जाने की योजना है।  उसके बाद जौनपुर से वाराणसी-लखनऊ, कानपुर-दिल्ली और सुलतानपुर के लिए भी बसें चलाए जाने की योजना है। 
यह जानकारी एआरएम केशरी नन्दन चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि नई बसों को संचालित करने के लिए जौनपुर डिपो के सीनियर फोरमैन अजय सिंह को लखनऊ में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। वहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के  बाद वह डिपो में कर्मियों को जागरूक करेंगे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?