शिक्षकों द्वारा विशाल धरने का आयोजन

By: Sivprkash Pandey
Jul 31, 2024
159

गाजीपुर : विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के आह्वान पर 31 जुलाई 2024, दिन बुधवार को उच्च शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज पर 11 बजे से शिक्षकों द्वारा विशाल धरने का आयोजन हुआ

पुरानी पेंशन बहाली, स्थानांतरण में महाविद्यालय प्रबंधन के अनापत्ति प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता की समाप्ति जैसे 26 सूत्रीय माँगों को लेकर उत्तर प्रदेश  विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ ने  धरने के माध्यम से सरकार के समक्ष अपनी माँग रखी और सरकार के उपेक्षात्मक रवैया के प्रति क्षोभ एवं आक्रोश व्यक्त किया।महासंघ ने शिक्षकों के प्रति सरकार की नीति और व्यवहार को अस्वीकार्य बताया और शिक्षकों की इन 26 माँगों को अविलंब पूरी किए जाने की माँग किया।

पी.जी. कॉलेज शिक्षक संघ ने इस धरने में मजबूती से प्रतिभाग किया।महामंत्री ने जानकारी दिया कि शिक्षक संघ कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण डॉ. जे.के. राव, डॉ. राम दुलारे, डॉ. धर्मेंद्र और डॉ. गोपाल यादव समेत बड़ी संख्या में शिक्षक साथी जैसे डॉ. राकेश वर्मा, डॉ. पंकज कुमार यादव, डॉ. अनुज कुमार मिश्र, डॉ. अंजनी गौतम,  डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. अभिषेक यादव इत्यादि धरने में उपस्थित रहे।माँगे पूरी होने तक शिक्षा सेवा करते हुए संघर्ष जारी रहेगा।विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारी डॉ. जे.पी. सिंह ने पी.जी. कॉलेज शिक्षक संघ को सक्रिय भागीदारी हेतु आभार प्रकट किया।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?